हरियाणा

सरकार ने मांगे नहीं मानी तो होगा आंदोलन – कर्मचारी महासंघ

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा कर्मचारी महासंघ संबंधित अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ की तहसील सफीदों की मीटिंग बिजली बोर्ड के प्रांगण में सफीदों प्रधान सीताराम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों ने अपनी मांगों व आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। अपने संबोधन में महासंघ के जिला प्रधान व नरवाना यूनिट के प्रधान कृष्ण नैन, राज्य सचिव जयवीर जुलानी तथा जिला सचिव बीरबल शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आने वाले 18 जुलाई को हरियाणा कर्मचारी महासंघ को वार्ता के लिए बुलाया है।

अगर अबकी बार भी हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की जायज मांगे जैसे कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पुरानी पेंशन नीति को लागू करना, कैशलेस मेडिकल की सुविधा लागू करना, जोखिम भत्ता लागू करना, सातवां वेतन आयोग के सभी लाभ जनवरी 2016 से लागू करना, सभी विभागों में खाली पड़े पदों के ऊपर स्थाई भर्ती करना, पंजाब के समान वेतनमान लागू करना इत्यादि मांगों को लागू नहीं किया तो हरियाणा के कर्मचारी द्वारा हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले एक निर्णायक आंदोलन लड़ा जाएगा।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

इस मौके पर मुख्य रूप से सतनारायण शर्मा, राजबीर ढिल्लों, नरेन्द्र सुरजेवाला, पवन रजाना, जितेन्द्र भारद्वाज, संदीप आर्य, शिव कुमार शर्मा, राकेश, रामधन, रतन लाल वर्मा, नरेश देशवाल, सुरेश खर्ब, मुमताज, राजबीर अत्री, कश्मीर शर्मा, सुखविंद्र, सतपाल कुंडू , बृजपाल व होशियार मौजूद थे।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button