Haryana
हरियाणा बंद के लिए विधायक अनूप धानक ने चलाया जनसंपर्क अभियान
उकलाना: अमित मंगलवार को विधायक अनूप धानक ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इनेलो-बसपा गठबंधन द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर आठ सितंबर को किए जाने वाले हरियाणा बंद को लेकर उकलाना में जनसंपर्क अभियान चलाया और व्यापारियों से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि एसवाइएल के पानी को लेकर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार गंभीर नहीं […]
उकलाना: अमित
मंगलवार को विधायक अनूप धानक ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इनेलो-बसपा गठबंधन द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर आठ सितंबर को किए जाने वाले हरियाणा बंद को लेकर उकलाना में जनसंपर्क अभियान चलाया और व्यापारियों से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि एसवाइएल के पानी को लेकर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार गंभीर नहीं है और प्रदेश में जल संकट पैदा हो गया है। नोटबंदी व जीएसटी से व्यापारी परेशान है, महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और अपराध का ग्राफ इतना बढ़ चुका है कि कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है। इन मुद्दों को लेकर आठ सितंबर को हरियाणा बंद किया जा रहा है ताकि सरकार की नींद टूट सके। बंद को लेकर सामाजिक संगठनों से सहयोग मांगा जा रहा है। इस अवसर पर कैप्टन छज्जुराम, शेर सिह बतरा, कलीराम खेदड, होशियार सिंह बिठमड़ा, गुलशन आहूजा, विरेंद्र बिठमड़ा, प्रदीप, राहुल श्योराण, मनजीत खेदड़, सुनील बूरा, शेरसिह बैरागी, सुलतान खेदड़, सुभाष पातड़, राजाराम, संदीप बनभोरी आदि मौजूद रहे।