सत्यखबर, सोनीपत( संजीव कौशिक )
नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता को परेशान करने का कार्य किया है। आज प्रदेश में हर वर्ग दुखी है। इसलिए 2019 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता झूठी व धाखेबाज भाजपा सरकार की जमानत जब्त करवाकर उसे आइना दिखाने का कार्य करेगी। नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने गुरूवार को सोनीपत विधानसभा की दर्जनों कालोनिवासियों में क्षेत्रवासियों से रूबरू होते हुए यह बात कही। जिलाध्यक्ष पदम सिंह दहिया, इनेलो नेता सुरेंद्र पंवार व हलका अध्यक्ष सुरेंद्र छिक्कारा ने नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला का सोनीपत पहुंचने पर जोरदार अभिनंदन किया। इनेलो नेता अभय चौटाला ने एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि एसवाईएल का पानी हरियाणा के बहुत जरूरी है। आने वाले समय में यदि एसवाईएल का पानी हरियाणा की जनता को नहीं मिला तो प्रदेश में पानी की एक बूंद के लिए भी भारी किल्लत देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब वह एसवाईएल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिले तो उनके हैरान करने देने वाला जवाब था, उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने इस मामले को स्टडी नहीं किया है, इसलिए वह गडकरी से मिल ले। ताजुब की बात है कि हरियाणा के हिस्से का पानी पाकिस्तान जा रहा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री को एसवाईएल का पता ही नहीं है। इसलिए आप अंदाजा लगा सकते है कि भाजपा के कुशासन में देश का भविष्य कैसा होगा। नेता प्रतिपक्ष ने सभी वर्गों को एसवाईएल मुद्दे पर एकजुट होने का आग्रह किया। हलके के दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कालुपूर, देवडू रोड़, बीज मार्किट, सेक्टर-23, सेक्टर-12, शास्त्री कालोनी सहित अन्य कालोनियों में पहुंच जनता से रूबरू हुए व उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासनप दिया। इस दौरान युवा नेता ललित पंवार, मदन हसीजा, सतीश हसीजा, बालकिशन शर्मा, भीम मेहरा, जयपाल सरपंच, अशोक मलिक, दीपक दहिया, संतोष कादियान, फूलकंवार चौहान, कुणाल गहलावत, प्रो बंसीलाल कुंडू, पूर्व चेयरमैन बलबीर मेहरा, संदीप गहलावत, जितेंद्र वर्मा, सतेंद्र राठी, संजय सहित अन्य मौजूद रहे।
Environmental compliance in metal recycling Ferrous material recycling emission reduction Iron salvaging solutions
Ferrous material recycling industry updates, Iron scrap cleaning, Scrap metal recovery operations
Aluminium scrap shipping logistics Scrap aluminium grading standards Metal salvage yard solutions