सत्य खबर सोहना (संजय राघव) – विभागों का निजीकरण करना अब सरकार की किरकिरी बना हुआ है एक और जहां रोडवेज कर्मी हड़ताल पर हैं वहीं उनके समर्थन में कई अन्य विभागों के साथ साथ हरियाणा विद्युत वितरण निगम के कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है ।
यूँ तो सही मायने में इन दिनों त्योहारों का सीजन है लेकिन प्रदेश के हालात देखकर लगता है की यह हड़तालओं का बना हुआ है।
ऐसा ही एक नजारा बल्लभगढ़ के सेक्टर 23 स्थित हरियाणा विद्युत विभाग के कार्यालय पर देखने को मिला जहां पर विद्युत कर्मी रोडवेज गर्मियों के समर्थन में हड़ताल पर बैठे है। प्रदेश में एक और जहां रोडवेज कर्मी हड़ताल पर हैं वहीं उनके समर्थन में अब कई अन्य विभागों के कर्मचारी भी हड़ताल पर बैठ गए है।
इसी विषय को लेकर जब यहां कर्मचारी नेताओं से बात की गई तो उनके मुताबिक हरियाणा रोडवेज कर्मियों की मांगे जायज है। और सरकार जो विभागों में निजी करण को बढ़ावा देने का काम कर रही है वह कर्मचारी विरोधी है उनकी मानें तो करीब 10 दिन से चल रही इस हड़ताल में प्रदेश भर के करीब सवा तीन लाख कर्मचारी रोडवेज कर्मियों के समर्थन में हड़ताल पर हैं और अगर सरकार जल्द ही उनकी मांग नहीं मानती तो उनकी हड़ताल जारी रहेगी ।
Copper scrap collection services Industrial copper waste management Scrap metal derivative production
Reception of Copper cable scrap, Scrap metal export regulations, Scrap Copper
Metal reclamation plant Ferrous metal recycling company Iron recovery and reclamation
Ferrous material recycling feasibility studies, Iron disposal yard, Metal waste management solutions
Aluminium scrap value chain Scrap aluminum analysis Metal recycling recovery