अग्रसेन जन-सेवा संस्थान के तत्वाधान मेें बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
महाराजा अग्रसेन जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में टैलेंट शो, मौका हुनर दिखाने का कार्यक्रम का आयोजन निजी पैलेस में किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में इंटक के राज्य प्रधान सज्जन सिंह नरवाना ने शिरकत करते हुए प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। सज्जन सिंह नरवाना ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन प्रतिभागी को अपना हुनर दिखाने का सही मंच नहीं मिलता। जिसके कारण पह अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने से वंचित रह जाता है। इसलिए सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ अन्य समितियोंं को भी चाहिए कि वो बच्चों को प्रतिभ दिखाने का उचित मंच तैयार करें, ताकि बच्चे मायानगरी में अपना जलवा दिखा सकें। संस्था प्रधान प्रवीण गोयल ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम जिला और प्रदेश स्तर पर भी जल्द ही आयोजित किया जाएगा जिससे बच्चों के अंदर मनोबल बढ़ेगा और अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर भी मिलेगा। इस अवसर पर विकास मित्तल, प्रवीण गोयल, सचिन, गौतम गर्ग, सुभाष गुप्ता, रंजन मित्तल, श्याम लाल, पवन
मित्तल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।