हरियाणा

अजय सिंह की कर्मभूमि से निकलेगी सरकार की चाबी – नैना

सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – डबवाली की पूर्व विधायक व जजपा नेत्री नैना चौटाला ने कहा कि दादरी-भिवानी क्षेत्र डा. अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि रही है। इस भूमि पर अजय सिंह ने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा में लगाई है। इस क्षेत्र से सरकार बनाने की चाबी निकालेंगे और 75 पार के नारे को धवस्त करेंगे। नैना दादरी में जजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी। बाद में सतपाल सांगवान ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं के साथ रोड शो करते हुए शक्ति प्रदर्शन करके नामांकन दाखिल किया।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

नैना चौटाला ने दादरी में पूर्व सीपीएस व कांग्रेस प्रवक्ता रणसिंह मान व इनेलो के पूर्व विधायक रघबीर छिल्लर के निवास पर पहुंची। दोनों पूर्व विधायकों ने जजपा पार्टी ज्वाइन की। नैना ने कहा कि दादरी व बाढड़ा से जजपा पार्टी जीत का रिकार्ड बनाएगी। साथ ही कहा कि उन्होंने कभी राजघराने की बात नहीं की। बाढड़ा की जनता का पिछले पांच साल में कोई कार्य नहीं करवाने वाले विधायक से अब जनता सीधा साल करेगी। अजय सिंह की इस कर्मभूमि से ही सरकारी की चाबी निकलेगी।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button