हरियाणा

केएम कॉलेज में बीए में दाखिला के लिए 480 सीटों के लिए आये 622 आवेदन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

प्रदेश भर के कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए 8 जून से ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हंैं, जो 28 जून तक किये जा सकते हैं। जिसके लिए विद्यार्थियों में अपने मनपसंद कॉलेज में दाखिला लेने की होड़ मची हुई है। इसी कड़ी में केएम राजकीय कॉलेज में बीए की 480 सीटों के लिए 622 ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं, तो नये कोर्स बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 40 सीटों के लिए केवल 6 आवेदन आये हैं। बीकॉम की 160 सीटों के लिए 120, बीसीए की 40 सीटों के लिए 21, बीटीएम की 40 सीटों के लिए 8, बीएससी नॉन मेडिकल की 160 सीटों के लए 81, बीएससी मेडिकल की 60 सीटों के लिए 37 आवेदन आये हैं। अभी तो 6 दिन ही हुए हैं, लेकिन आने वाले दिनों में केएम राजकीय कॉलेज में सीटों के मुकाबले तीन गुना आवेदन की उम्मीद है। जिससे विद्यार्थियों को प्राइवेट कॉलेजों का रूख करना पड़ सकता है।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

सीटें खाली रहने से दो कोर्स हुए बंद
केएम राजकीय कॉलेज में बीबीए और बीकॉम टीपीपी में 40-40 सीटें थी, लेकिन पिछले 4 सालों से इन सीटों पर कम दाखिले हो रहे थे। जिस कारण विश्वविद्यालय ने इन कोर्सों को बंद करने का फैसला किया। जबकि इसकी जगह बीए ऑनर्स अंग्रेजी व संगीत दो नर्य कोर्स शुरू किये गये हैं।

तीन कोर्सों को शुरू करवाने की भेजी गई है डिमांड
विद्यार्थियों की विषयानुसार रूचि को देखते हुए केएम कॉलेज प्रशासन की ओर से एमएससी कैमेस्ट्री, एमए इतिहास व एमकॉम की डिमांड भेजी गई है। जैसे ही डिमांड अप्रूवल होती है, वैसे ही कोर्स शुरू कर दिये जायेंगे।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

बॉक्स
केएम कॉलेज स्टॉफ विद्यार्थियों के ऑनलाइन दाखिले में सहयोग के लिए प्रयासरत है। अभिभावकों को चाहिए कि केएम कॉलेज में उच्च मेरिट को देखते हुए पहले ही ऑनलाइन आवेदन करवाये, ताकि उनको बाद में परेशानी न हो। बच्चों को चाहिए कि वे देखादेखी विषय का चयन न करें।
डॉ. राजकुमार ख्यालिया
प्राचार्य, केएम कॉलेज
नरवाना।

Back to top button