हरियाणा

अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण 132 केवी पावर हाउस के फीडरों में हुआ सबसे ज्यादा बार फाल्ट

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – सुनसान पड़ा नेशनल हाईवे, दोपहिया वाहन और पैदल यात्री हुवे गायब, दो दिन की छुट्टी के बाद सूर्य ने एक बार फिर दिखाए तेवर। 132 केवी पावर हाउस ढिगावा जाटान से चलने वाले फीडर हुवे सबसे ज्यादा चार बार फाल्ट, व एक ट्रिप।

क्षेत्र में पिछले दो दिन से बादलों और सूर्य की लुकाछिपी के कारण तापमान नीचे रहा लेकिन शनिवार को आसमान साफ था, और सूर्य ने अपने तेवर पूरे दिखाएं।

ढिगावा मंडी बाजार के बीचो-बीच निकल रहा नेशनल हाईवे 709 आमतौर पर बिजी रहता है, लेकिन शनिवार को दोपहर 11:30 बजे के बाद से सांय 3:30 बजे तक दोपहिया वाहन और पैदल यात्रियों के दर्शन भी नहीं हो पाए।

Bribe Case
Bribe Case: हरियाणा पुलिस का कर्मचारी 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, SHO की भी जांच होगी

आज का तापमान 44 डिग्री के पास मंडरा रहा था, लोगों को घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं था, लोग घरों में दुबके हुए थे तो वही दुकानदार अपनी दुकान में आराम फरमा रहे थे।

अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण ढिगावा जाटान का 132 केवी पावर हाउस से निकलने वाले फीडरों में सबसे ज्यादा बार फाल्ट हुआ, आमतौर पर कभी कबार एक आधा ही फाल्ट होता है लेकिन आज शनिवार को चार फाल्ट और एक ड्रिप 3 बजे तक हो चुके थे। पावर हाउस से एक साथ सिर्फ दो फीट रही चलाए जा सकते थे।

132 केवी पावर हाउस के एसए कृष्ण कुमार ने बताया कि अन्य दिनों से आज ज्यादा वीसीबी के मीटरो में लोड डबल के बराबर दिखा रहा है, इतनी ज्यादा गर्मी में लोग कूलर ,पंखे, ऐसी ,पानी मोटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जिसके चलते ज्यादा लोड दिखाई दे रहा है।

Haryana
Haryana : हरियाणा में जेई और मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, 25000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Back to top button