राष्‍ट्रीय

अवैध शराब की 1100 पेटियों से भरा एक कैंटर काबू

सत्य ख़बर कुरुक्षेत्र (ब्यूरों) – पुलिस ने करीब 1100 ने अवैध शराब की पेटियों से भरा एक कैंटर काबू किया है, और साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अंबाला की ओर से अवैध शराब से भरा एक कैंटर पिहोवा की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही एसएचओ बलदेव सिंह ने एएसआई पूर्णचंद एवं हवलदार सीताराम के नेतृत्व में टीम का गठन कर अंबाला हिसार रोड पर स्थित एडी फिलिंग स्टेशन पर भेजा।

थाना प्रभारी बलदेव सिंह का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर कैंटर व चालक को काबू किया है। कैंटर में अवैध देशी शराब की करीब 1100 पेटियां थी, जिनका कोई कागजात चालक नहीं दिखा सका। अभी शराब को लेकर जांच की जा रही है जबकि आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

जहां पर टीम में शराब से भरे टैंकर को काबू किया तथा चालक से शराब से संबंधित कागजात मांगे तो वह पेश नहीं कर सका और न ही चालक के पास कैंटर के कागज थे और न ही लाइसेंस था। उन्होंने बताया कि कैंटर चालक ने अपना नाम चरणजीत सिंह वासी हाजीपुर पंजाब बताया है

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Back to top button