अव्यवस्था देख भडक़े रॉकी मित्तल, बोले कांग्रेस व इनेलो की फिलिंग लेना छोड़ दें कर्मचारी
सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा सरकार में एक ओर सुधार सी.एम. सैल के डायरेक्टर रॉकी मित्तल ने सोमवार सुबह एक के बाद एक 5 विभागों में छापेमारी कर अव्यवस्थाएं मिलने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फटकार लगाई। खामियां देख रॉकी मित्तल इतने नाराज दिखे कि उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे कांग्रेस व इनैलो सरकार की फिलिंग लेना छोड़ दें…यह भाजपा सरकार है। यहां ईमानदारी से ड्यूटी करनी होगी और समय पर कार्यालय में आना होगा।
आज रॉकी मित्तल ने जनस्वास्थ्य विभाग, डाईट, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, हरियाणा वेयर हाउस व मॉडल टाउन स्थित सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया। सामुदायिक केंद्र में दरवाजे, खिडक़ी, शीशे टूटे मिले एवं सभी पंखे चोरी पाए गए। सामुदायिक केंद्र नशेडिय़ों का अड्डा बना हुआ था, अंदर जगह-जगह नशा करने वाले गोंती स्मैक पेपर फैले हुए थे।
इसके बाद रॉकी मित्तल जब डाइट व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे तो वहां पर भी 10-10 फुट लंबी कांग्रेस घास खड़ी थी। रॉकी ने कहा कि आप लोगों ने यहां सांप पाले हुए हैं, जो मॉडल टाउन में रहने वाले लोगों के घरों में घुस रहे हैं। एक कर्मचारी बोला कि एक दिन तो सांप उनके कमरे में ही आ गया था।
हरियाणा वेयर हाउस कार्यालय पहुंचे तो यहां पर राशन कार्ड बनवाने वाले लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी, लेकिन कर्मचारी सीट पर नहीं मिला। लोगों ने कहा कि वे सुबह 8 बजे से लाइन में खड़े हैं, यहां पर न तो पीने का पानी है और कर्मचारियों का व्यवहार भी ठीक नहीं है। इस पर रॉकी मित्तल ने जब कार्यालय को चैक किया तो अधिकतर कर्मचारी सीट पर नहीं दिखे। रॉकी ने कहा कि 9.30 बजे गए हैं, लेकिन सीट पर कर्मचारी नहीं है, बाप का राज समझ रखा है क्या। यहां लोगों ने रॉकी को बताया कि उनसे राशन कार्ड बनवाने के नाम पर 120 से 200 रुपए तक लिए जा रहे हैं, जबकि सरकारी फीस 60 रुपए बताई गई है। रॉकी ने कहा कि इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपी जाएगी।