आग से पीडि़त किसानों को मिले 60 हजार प्रति एकड़ मुआवजा – बचन सिंह आर्य
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल सफीदो के गांव बहादुरपुर व सिंघपुरा गांव के खेतों में लगी आग और उससे हुए नुकसान का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने रविवार को जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने पीडि़त किसानों से मुलाकात करके सरकार से 60 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की और कहा कि अगर सरकार ने किसानों को मुआवजा देने का जल्द ऐलान नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी किसानों को साथ लेकर सरकार के खिलाफ धरना व प्रदर्शन करेगी। बचन सिंह आर्य ने कहा कि किसान इस देश व प्रदेश का अन्नदाता व रीढ़ की हड्डी है लेकिन सरकार धरतीपुत्र अन्नदाता की कोई सूध नहीं ले रही है।
उन्होंने कहा कि सफीदों क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के किसान आगजनी से दुखी हैं। जो किसान देश का पेट भरता है, उसी किसान के हालात ये हो गए है कि खेतों में आग से फसल नष्ट होने के बाद उनके पास पेट भरने तक के लिए अनाज नहीं बचा है। उन्होंने सरकार की फसल बीमा योजना को ढक़ौसला करार देते हुए कहा कि इस योजना से बड़ी-बड़ी बीमा कंपनियों को तो लाभ पहुंचा लेकिन किसान को इस योजना का रत्ती भर भी फायदा नहीं पहुंचा और आज किसान आग से हुए नुकसान का क्लेम लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। आज के दौर में खेती पहले ही घाटे का सौदा बनी हुई है और ऊपर से प्राकृतिक मार ने किसानों को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। इस प्रकार की घटनाओं में उसे दोहरी मार पड़ रही है। बहुत से किसानों ने तो जमीनें ठेके पर ली हुई हैं।
एक तरफ तो उसने 60 हजार रूपए प्रति एकड़ तक के भाव जमीन ली और उसके बाद उस पर फसल का पूरा खर्च किया और अब जब फसल काटने का समय आया तो आग की घटनाओं ने उसे उजाडक़र रख दिया है और उसका दुखद परिणाम यह है कि आज किसान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। इस मौके पर मुख्य रूप से महेंद्र सिंह पोसवाल, जसपाल सिंह पोसवाल, अतर सिंह, धर्मवीर सिंह, कर्म सिंह, सोनू पोसवाल, नंबरदार श्याम सिंह, शीशपाल सिंह, संपत सिंह, अजीत पोसवाल, सुनील कुमार, अनिल कुमार, विजेंद्र कुमार, राहुल, सूरजभान, राजेश व विक्रम सहित अन्य किसान मौजूद थे।