आज प्रदेश की जनता दुष्यंत का सम्मान नहीं करती – सुभाष बराला
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की तरफ से हरियाणा में नौकरियों और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर उठाए गए सवालों का सुभाष बराला ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। सुभाष बराला ने कहा कि इन लोगों ने जनता के जनादेश का सम्मान करना बंद कर दिया है। इसीलिए जनता ने इन लोगों का सम्मान करना बंद किया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए ‘सदस्यता अभियान’ की बैठक
सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली।हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक को लेकर जानकारी दी। सुभाष बराला ने बताया कि मिस कॉल के माध्यम से ही पार्टी के सदस्य बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार इसमें एक नई पहल की गई है, जिसके तहत सदस्य को अपनी पूरी जानकारी देनी होगी जिससे उसका वेरिफिकेशन भी साथ-साथ हो सके।
28 और 29 जून को अहम बैठक
सुभाष बराला ने बताया कि 28 जून को बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों और अध्यक्षों की बैठक होगी। इसके साथ ही 29 जून को विस्तृत कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश महामंत्री और जिला अध्यक्षों के साथ कुछ पदाधिकारियों को विशेष आमंत्रित किया गया है।