आने वाले 10 दिन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस छोड़ ज्वाइन करेंगे दूसरी पार्टी – कृष्ण बेदी
सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – आज हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने नगर परिषद कार्यालय में सफाई कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते कहा कि हरियाणा की राजनीति में एक और बदलाव होने जा रहा है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टी को ज्वाइन करेंगे क्योंकि यह एक स्वाभिमान की बात होती है उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाने की अपील की थी लेकिन उनको हटाया नहीं गया अब वह अपने स्वाभिमान को जिंदा रखने के लिए कांग्रेस पार्टी को छोड़ेंगे।
साथ ही उन्होंने जननायक जनता पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष करते कहा कि आने वाले समय में आप देखोगे कि दुष्यंत चौटाला का साथ खुद दिग्विजय चौटाला छोड़ देगाऔर दुष्यंत चौटाला के चौटाला ऐसे खड़े होंगे जैसे खेतो में डरेवा (पक्षियों को डराने के लिए खेतो में खड़ा पुतला) खड़ा होता है।
आने वाले विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि दोबारा फिर मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा सरकार बनेगी और यह हम इसलिए नहीं कह रहे कि हमें कोई घमंड है बल्कि यह सभी हरियाणा के लोग कह रहे हैं हरियाणा के लोगों को पहले से ज्यादा विकास मिला है नौकरी मिला है रोजगार मिली है उस आधार पर ही वह अपने वोट देना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने निष्पक्ष तरीके से हरियाणा व पूरे देश में काम किया है और उन कामों की बदौलत ही हरियाणा में हम दोबारा से अपने सरकार बनाएंगे।