मनोरंजन

Bade Miyan Chote Miyan की रिलीज डेट बदलने पर Akshay Kumar ने दी सफाई,

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज़ की तारीख ऐन मौके पर बदल दी गई है. कुछ वक्त पहले रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि फिल्म को एक दिन आगे खिसका दिया गया है. हालांकि अब उन रिपोर्ट्स पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने खुद ही सामने आकर मुहर लगा दी है. साथ ही इन सितारों ने फिल्म की रिलीज़ की तारीख बदलने के पीछे की वजह का भी खुलासा कर दिया है.

फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में यूएई पहुंचे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने बीती रात अपनी कार में ही एक वीडियो शूट किया और फिल्म की रिलीज़ की तारीख बदलने का ऐलान कर दिया. वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं, “मैं और टाइगर इस वक्त आबु धाबी में हैं. हम लोग यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए हुए हैं. यहां हमें शेख नहयान के यहां से इफ्तार के लिए दावत आई थी. हम उनसे मिलने भी गए थे. बहुत मजा आया, बहुत अच्छा लगा. और वहीं हमें पता चला कि यूएई ने ऐलान कर दिया है कि जो ईद है वो 10 अप्रैल को होगी, यानी हिंदुस्तान में 11 अप्रैल को.”

Rakesh Poojary Death: हंसी बाँटने वाला कलाकार चुपचाप चला गया, राकेश पुजारी की दिल तोड़ देने वाली विदाई
Rakesh Poojary Death: हंसी बाँटने वाला कलाकार चुपचाप चला गया, राकेश पुजारी की दिल तोड़ देने वाली विदाई

टाइगर-अक्षय ने निभाया वादा
इस दौरान अक्षय कुमार की बात पूरी होने के बाद टाइगर श्रॉफ ने कहा, “हमने हमेशा से कहा है कि बड़े मियां छोटे मियां ईद पर ही आएगी. और अपना प्रॉमिस बरकरार रखते हुए हम आप सबसे अपने नजदीकी सिनेमाहॉल में 11 तारीख को ही मिलेंगे.” इस दौरान अक्षय और टाइगर ने सभी को एडवांस में ईद की मुबारकबाद भी दी. दरअसल मेकर्स ने काफी पहले ही बड़े मियां छोटे मियां के लिए ईद 2024 को ब्लॉक कर लिया था. हालांकि इसकी रिलीज़ की तारीख 10 अप्रैल कुछ वक्त पहले बताई गई थी. पर अब ये 11 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

सिर्फ बड़े मियां छोटे मियां ही नहीं, बल्कि अजय देवगन की मैदान की भी रिलीज़ की तारीख एक दिन आगे खिसका दी गई है. दरअसल सऊदी अरब और यूएई में ईद का त्योहार 10 अप्रैल को मनाया जाएगा. ऐसे में बहुत उम्मीद है कि भारत में ईद अब 11 अप्रैल को हो. दोनों ही फिल्मों के मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म को ईद की छुट्टी का भरपूर फायदा मिले, यही वजह है कि ईद के दिन ही फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है. हालांकि ये भी सच है कि अगर भारत में ईद का चांद आज यानी 9 अप्रैल को नज़र आ गया तो कल यानी 10 अप्रैल को ही ईद मना ली जाएगी.

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button