हरियाणा

आरक्षित लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों में होना चाहिये बदलाव : राजबीर राणा

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। राजपूत प्रतिनिधि सभा हरियाणा के लोकसभा क्षेत्र अम्बाला संयोजक राजबीर राणा का खंड नारायणगढ़ के गांव बधौली में पहुंचने पर सरपंच कुलदीप सिंह व अन्य ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। राजबीर राणा ने कहा कि उन्हें लोकसभा क्षेत्र अम्बाला के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से देश में आरक्षित किये गए लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया। जो सीट आरक्षित हुई वह आज तक आरक्षित चलती आ रही है। पंचायतों व शहरी निकायों की तर्ज पर विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्रों को भी रोटेशन के हिसाब से आरक्षित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि राजपूत बिरादरी के साथ लम्बे समय से भेदभाव होता चला आ रहा है। राजपूत बिरादरी के अनेक सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजपूत बिरादरी से भेदभाव बंद होना चाहिए। इस अवसर पर सरपंच कुलदीप सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य जय कुमार, पूर्व सरपंच बलदेव सिंह, गन्ना संघर्ष समिति से बॉबी राणा, रणबीर सिंह, रामबीर नम्बरदार, कंवरपाल, कुशलपाल राणा, नत्थू सिंह, राजेन्द्र सिंह राणा, रणबीर सिंह, सुबेदार कैप्टन राजेश कुमार, जय प्रकाश, तरसपाल, पंच पप्पू, सुबोध सिंह, रणबीर सिंह व मोहन पाल सिंह मौजूद थे।

 

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

 

 

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button