आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में सब जूनियर टेनिस क्रिकेट नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन कल से
सत्यखबर,गन्नौर, (कपिल शर्मा)
आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में 28 मार्च से तीन दिवसीय द्वितीय सब जूनियर टेनिस क्रिकेट नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। जानकारी देते हुए हरियाणा टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव प्रीति सैनी ने बताया कि आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में 28 से 30 मार्च तक द्वितीय सब जूनियर नेशनल टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ आरपीएस स्कूल के प्राचार्य इंद्रनाथ सिन्हा करेंगे। प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, आसाम, महाराष्ट्र, आंध्रा प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से लगभग 25 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए अंतर्राष्ट्रीय पहलवान मौसम खत्री व प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी संदीप नरवाल सहित अन्य खिलाड़ी भी पहुंचेंगे।