आर्य क्षत्रिय सभा ने फूंका जैश-ए-मोहम्मद का पुतला
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा के कालवन शाखा द्वारा पुलवामा आंतकी हमले के विरोध में एक पैदल रैली का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन के लिए गांव भर के युवा सरपंच भरतराज आर्य के नेतृत्व में बस स्टैंड पर एकत्रित हुए। जहां से देशभक्ति नारों से गगन गुंजायमान करते हुए पूरे गांव से गुजरे। सरपंच भरतराज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अब कुछ कर गुजरने का समय है। हमें देश के सरपरस्तों को यह बताना होगा कि अब देशवासी इस तरह के हमले नही सह सकते। भारत माँ के 42 शेरो की कुर्बानी व्यर्थ नही जानी चाहिए। कपिल आर्य ने युवाओं में जोश भरते हुए गर्जना के साथ उदबोद्धन करते हुए कवि हरिओम पंवार की पंक्तियों को दोहराया,सीमा पर रोज रोज की आतिशबाजी बन्द करो, पाक धरा से मिट ही जाए ऐसा कोई प्रबन्ध करो। दयाराम आर्य ने कहा कि वे जैश-ए-मोहम्मद के पुतले का दहन करके ये सन्देश दे रहे है कि अब पूरा पाकिस्तान इसी पुतले की तरह धूं-धूं कर के जल उठेगा। हमारे धैर्य का बांध अब टूट चुका है और इससे जो सैलाब आएगा उसमे आंतकवादियो की पुस्ते बह जाएगी। इस अवसर पर गांव के पंच, सोनू, कर्मवीर, मनोज, श्रवण, गुरमीत आदि सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।