आर्य स्कूल के खिलाड़ी बॉक्सिंग, कुश्ती व तीरंदाजी में रहे अव्वल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
इंडस पब्लिक स्कूल जींद में आयोजित जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने बॉक्सिंग, तीरंदाजी और कुश्ती में शानदार प्रदर्शन किया। प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने बताया कि अंडर-17 वर्ग में बॉक्सिंग में 81 से 85 किलोग्राम भार वर्ग में खिलाड़ी रूपेंद्र ने प्रथम स्थान और कमोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 वर्ग कुश्ती में पुलकित ने द्वितीय स्थान पाया। इसी प्रकार अंडर-19 वर्ग में तीरंदाजी में रोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। पीटीआइ रमेश कुमार और विनोद सच्चाखेड़ा ने बताया कि अब ये खिलाड़ी सितंबर माह में होने वाली राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में जिला जींद का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राचार्य रघुभूषण गुप्ता ने सभी विजेता खिलाडयि़ों को सम्मानित किया गया। खिलाडिय़ों की इस शानदार उपलब्धि पर प्रधान अनिल आर्य, प्रबंधक विवेक आर्य, कोषाध्यक्ष आमोद कुमार, इंद्रजीत आर्य, नरेश चंद्र, विजय कुमार व कोषाध्यक्ष अश्विनी आर्य ने बधाई दी।