हरियाणा

इनसो को मजबूत करने के लिए गांव स्तर पर बनाई गई कमेटियां- कश्मीरा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

इनसो कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक हल्काध्यक्ष विकास बेलरखा की अध्यक्षता में कार्यालय में हुई। जिसमें इनसो की मजबूती व छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जोडऩे को लेकर विचार-विमर्श हुआ। छात्र नेता कश्मीरा नैन ने बताया कि इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के आदेशानुसार प्रत्येक गांव में इनसो के 5-5 कार्यकर्ताओं की राय लेकर कमेटियां गठित की गई। उन्होंने बताया कि इनसो को हर गांव स्तर पर मजबूत करने के लिए यह अभियान चलाया हैं और जल्दी ही इस अभियान का पूरे जिले में विस्तार कर लिया जाएगा।

Vinay Narwal Wife Himanshi News: हिमांशी नारवाल को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने की निंदा
Vinay Narwal Wife Himanshi News: हिमांशी नारवाल को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने की निंदा

उन्होंने कहा कि जेजेपी की सकरार बनने पर प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनसो ही छात्र हितों के लिए लड़ई लड़ती है। इस मौके पर विकास बेलरखा, प्रवीन शयोकद, बिका धमतान, कुलदीप, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Haryana Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा सरकार ने किया वादा पूरा, महिलाओं को मिलेगा 2100 रुपये महीना
Haryana Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा सरकार ने किया वादा पूरा, महिलाओं को मिलेगा 2100 रुपये महीना

Back to top button