इनसो 5 अगस्त को हिसार में मनाएंगे इनसो का स्थापना दिवस
सत्यखबर पंचकूला (उमंग श्योराण) – इनसो द्वारा 5 अगस्त को हिसार में इनसो का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला आज पंचकूला में इनसो कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे और उन्होंने 5 अगस्त को हिसार में होने वाली इनसो की स्थापना दिवस की रैली के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर जे जे पी नेता व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस बार प्रदेश में बढ़ते नशे को लेकर पूरे साल नशे के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया है।
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 5 अगस्त को इनसो के स्थापना दिवस की रैली में हरियाणा में बढ़ रहे नशे को लेकर संकल्प लेंगे और नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से निकलकर अन्य पार्टियों में शामिल हो रहे विधायकों पर बोलते हुए कहा कि पहले से प्लान किया हुआ एक गेम है ,ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में सारी इनेलो बीजेपी का हिस्सा बन जाएगी। उन्होंने कहा कि की एक सोच को ओम प्रकाश चौटाला ने वर्षों से सींचा था और इनेलो से बीजेपी में नेताओं का शामिल होना दुखदाई है क्योंकि कभी हम भी उस पार्टी का हिस्सा हुआ करते थे। दिग्विजय ने कहा कि कुछ लोगों के कारण आज यह हालात पैदा हुए हैं।
सपना चौधरी पर की गई टिप्पणी के बाद महिला आयोग द्वारा दिग्विजय चौटाला को नोटिस दिए जाने के मामले पर बोलते हुए कहा कि वह कानूनी सलाह लेकर महिला आयोग जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो बात सपना चौधरी के बारे में कही उसमें ऐसा कुछ नहीं था जिससे किसी को ठेस पहुचे और वह महिलाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि सपना चौधरी से कोई प्रॉब्लम नहीं है और उनकी कला को लेकर उन्होंने टिप्पणी की है और उनकी नजरों में जो गलत है वह गलत है। उन्होंने कहा कि सपना चौधरी का राजनीति में स्वागत है ओर कोई भी राजनीति में आ सकता है।
हिसार के नए बने सांसद बिजेंद्र सिंह पर बोलते हुए कहाकि वह पार्लिमेंट के सदन में बोल तक नही पाए, उन्होंने कहाकि दुष्यंत चौटाला ने 5 साल में जो काम किये उसके साथ मुकाबला नही कर सकते।