हरियाणा

इनेलो को फिर बड़ा झटका यह दो विधायक आज शामिल हो जाएंगे भाजपा में

सत्यख़बर, चंडीगढ (ब्यूरो रिपोर्ट) – इनेलो को आज एक बड़ा झटका लगने वाला है। इनेलो के एक साथ दो विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं ।इन दोनों विधायकों में जुलाना के विधायक परमेंद्र ढुल और नूह के विधायक जाकिर हुसैन शामिल हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में 3:00 बजे दोनों विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

पार्टी में बिखराव के बाद इनेलो में लगातार विकेट गिरते जा रहे हैं पार्टी के ज्यादातर कद्दावर नेताओं ने इनेलो को अलविदा विदा कर दिया है ।इसी कड़ी में पार्टी में सबसे मजबूत माने जाने वाले जुलाना के विधायक परमेंद्र सिंह ढुल भी आप पार्टी को अलविदा करने का फैसला ले चुके हैं। परमेंद्र ढुल के भाजपा में शामिल होने से जुलाना में भाजपा की टिकट पर जीत सुनिश्चित मानी जा सकती है। क्योंकि परमेंद्र ढुल जुलाना क्षेत्र में इनेलो के नाम पर नहीं अपने कामों के दम पर जीतते आए हैं।

गत 5 साल में भी उन्होंने विपक्ष में बैठकर अपनी कार्यशैली के आधार पर जुलाना क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं। परमेंद्र ढुल का भाजपा में जाने से भाजपा को भी एक बड़ा फायदा हुआ है कि अभी तक भाजपा के पास जुलाना विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए कोई बड़ा चेहरा नहीं था। जिसके नाम पर जीत दर्ज करवाई जा सके। ढुल के शामिल होने से एक तरफ जहां ढुल के लिए चुनाव जीतना आसान हो जाएगा तो वही दूसरी तरफ भाजपा को भी बैठे-बिठाए 1 सीट मिल जाएगी।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button