राष्ट्रीय
इनैलो की हल्का स्तरीय बैठक 28 मार्च को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
इंडियन नेशनल लोकदल की हल्का स्तरीय बैठक आगामी 28 मार्च दिन को विश्वकर्मा धर्मशाला में बाद दोपहर आयोजित की जाएगी। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में अभय चौटाला शिरकत करेंगे तथा प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा तथा पूर्व संसदीय कार्यमंत्री रामपाल माजरा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। जानकारी देते हुए हल्का प्रधान सुदेश चौपड़ा ने बताया कि बैठक में हल्का के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता मौजूद रहेगें। उन्होंंने कहा कि बैठक मेें 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव की रूपरेखा तैयार की जाएगी और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने बारे विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होनें कहा कि चुनावों के बाद इनैलो एक मजबूत पार्टी के रूप में उभरेगी और प्रदेश को एक दिशा देने का काम करेगी।