हरियाणा

ईएएसआई के हत्यारे गिरफतार, न्यायालय से भेजे गए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – उपमंडल नारायणगढ़ के बड़ा गांव के निकट 2 जून को ईएएसआई सुरेश कुमार की गोली मारकर हत्या करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों आरोपियों को पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसपी नारायणगढ़ अमित भाटिया के नेतृत्व में सीआईए वन, सीआईए टू, सीआईए नारायणगढ़ टीम, प्रबंधक थाना नारायणगढ़ व साइबर सैल अम्बाला की संयुक्त टीम का गठन किया गया था जिन्होंने कार्रवाई करते हुए सीआईए वन के पुलिस दल के तीनों आरोपियों प्रिंस, राहुल कुमार व शुभम को गिरफतार किया और माननीय न्यायालय में पेश किया।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

उल्लेखनीय है कि 2 जून को ईएएसआई सुरेश कुमार रामबीर की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात था जहां तीन मोटर साईकिल सवार युवकों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके सम्बंध में मृतक सुरेश कुमार के भाई माम चन्द निवासी गांव नाहरपुर जिला यमुनानगर की शिकायत पर थाना नारायणगढ़ में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी और इस मामले में आरोपियों की मदद करने वाले एक नाबालिग को सीआईए नारायणगढ़ की पुलिस टीम ने काबू किया था। उल्लेखनीय है कि मृतक ईएएसआई सुरेश कुमार गत वर्ष बड़ा गांव में हुए सेशन कुमार जज नामक शिक्षक
हत्याकांड में मुख्य गवाह रामबीर की सुरक्षा में तैनात था।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button