हरियाणा
अकेले या मिलकर, पेड़ जरूर लगाएं- अनूप गोयल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
देश का कोई भी नागरिक अकेले पेड़ लगाए या औरों के साथ मिलकर, पर पेड़ जरूर लगाए। यह बात समाजसेवी व उद्योगपति अनूप गोयल ने पौधरोपण की अनिवार्यता के संबंध में कही। गोयल ने कहा कि ये पेड़ ही हैं, जो हमें जिंदा रहने के लिए आक्सीजन प्रदान करते हैं। पर्यावरण को दूषित होने से बचाते हैं, साथ ही साथ वर्षा लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। पेड़ हैं तो धरा पर हरियाली है, वरना इनके बिना चारों ओर खाली ही खाली है। तो फिर क्यों न संकल्प लें, जितना भी हो सके पेड़ लगाएं और बंजर होती इस धरती को बचाएं।