सीआइए ने एक लाख 3 हजार रूपये के चार आरोपी किये काबू
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सीआइए टीम ने गत 31 जनवरी को गांव दातासिंह वाला के पास एक एजेंट से लाखों रूपये व मोबाइल फोन लूटने के चार आरोपियों को काबू किया। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां पुलिस ने दो आरोपियों को दो के रिमांड पर तथा दो को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सीआइए इंचार्ज राजेंद्र सिंह मोर ने बताया कि गत 31 जनवरी को गांव दातासिंह वाला से हंसडैहर गांव के पास से चार बदमाशों द्वारा निजी कंपनी के एजेंट उत्तरप्रदेश के जिला शामली के गांव गगोर वासी सौरव मठान के मोटरसाइकिल के आगे अपने मोटरसाइकिल अड़ाकर एक लाख 3 हजार रूपये, टैब आदि छीनकर फरार हो गये थे। जिसके बाद पुलिस को आरोपितों की तलाश थी। सीआइए जब डिंडोली व गलोली रोड़ पर गश्त कर रही थी, तो टीम ने दो युवकों को शक के आधार पर पकड़ लिया, जो अन्य बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंंने बताया कि उनके द्वारा एजेंट से रूपये व टैबलेट छीना था। पुलिस को इनके पहचान गांव डिंडोली वासी सुनील, सुनील उर्फ जेपी के रूप में हुई। इन्होंने अपने दो अन्य साथियों के नाम बताये, जो अनिल उर्फ सिलु, सुखविन्द्र सिंह गांव डिंडोल वासी के रूप में हुई। पुलिस ने इनको कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने सुनील, सुनील उर्फ जेपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर व अनिल व सुखविन्द्र को एक दिन के रिमांड पर लिया, ताकि अन्य वारदातों का पता लग सके।