राष्‍ट्रीय

एनएसएस के माध्यम से हो सकती है असली समाजसेवा – सुमित कुमार

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

केएम राजकीय कॉलेज में एकदिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चार यूनिटों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्वयंसेवकों ने कैंप के दौरान कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की और पौधों को पानी दिया गया। कैंप में स्वयंसेवकों को सम्बोधित करने के लिए हुडा इस्टेट ऑफिसर व पंचायत विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुमित कुमार विशेष तौर पर पहुंचे। सुमित कुमार ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता-पिता और गुरूजनों के प्रति हमेशा ईमानदार रहना चाहिए। उनसे कोई भी बात नहीं छिपानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से ही असली समाजसेवा हो सकती है, जो भविष्य में काम आती हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, जिससे वे उस लक्ष्य को साध सके। कई बार विद्यार्थी दूसरे को देखकर अपने लक्ष्य से भटक जाता है, जिससे वो आगे जाकर पछताता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि नशे की लत में विद्यार्थी चले जाते हैं, जो उनके लिए अभिशाप बन जाता है, इसलिए नशे आदि से दूर रहना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर प्रो. जयपाल आर्य, लाल सिंह, नरेश पराशर, सज्जन सिंह आदि मौजूद रहे।

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

Back to top button