हरियाणा

ई-प्रणाली से जोडऩे के निर्णय के विरोध में दादरी जिले के सभी ब्लाकों के सरपंचों व ग्राम सचिवों ने शहर में किया रोष प्रदर्शन

सत्यखबर,चरखी दादरी(  विजय ढिंडोरिआ  )

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
रकार द्वारा प्रदेश की पंचायतों को ई-प्रणाली से जोडऩे के निर्णय के विरोध में दादरी जिले के सभी ब्लाकों के सरपंचों व ग्राम सचिवों ने शहर में रोष प्रदर्शन किया। बाद में जिला राजस्व अधिकारियों को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जहां कर्मचारी महासंघ व अध्यापक संघ ने भी समर्थन दिया वहीं 28 मार्च को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर सभी कार्यों को बंद कर दिया और सरकार के किसी भी कार्य में सहयोग नहीं देने का भी निर्णय लिया।  जिलेभर के सरपंंच व ग्राम सचिव आज खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने आगे की रणनीति तैयार की। जिसमें निर्णय लिया गया कि गांव में चल रहे कार्यों को पूर्ण रूप से बंद करेंगे और सरकार के किसी भी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे। मीटिंग करके सरपंच एसोसिएशन प्रधान राजकरण पांडवान व ग्राम सचिव संघ प्रधान रामबीर कासनी के नेतृत्व में शहर में जुलूस निकालकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव संजीव मंदोला व अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सत्यवान शास्त्री ने भी समर्थन देते हुए चंडीगढ़ में सीएम घेराव में शामिल होने की घोषणा की। प्रदर्शन के बाद लघु सचिवालय में नारेबाजी कर ई-प्रणाली का विरोध किया। साथ ही उनकी आठ मांगों को लेकर जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार के माध्यम से सीएम के नामम ज्ञापन सौंपा। सरपंचों व ग्राम सचिवों ने ई-प्रणाली रद्द करने व सम्पूर्ण पंचायती राज एक्ट लागू करने सहित आठ मांगों को तुरंत पूरी करने की मांग की। निर्णय लिया कि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो 28 मार्च को प्रदेश भर के सरपंच व ग्राम सचिव चंडीगढ़ में सीएम आवास का घेराव करेंगे।

 

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button