उज्जवला गैस योजना के तहत हुआ सेमिनार का आयोजन
पात्र महिलाओं को मौके पर ही नि:शुल्क गैस कनेक्शन
सत्यखबर, नांगल चौधरी (रामपाल फौजी) – नांगल चौधरी गैस सर्विस द्वारा प्रधानमंत्री की उज्जवला गैस योजना के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के एडीजी बीके गोयल पहुंचे वही नांगल चौधरी गैस सर्विस ओनर सुरेंद्र यादव ने क्षेत्र के गरीब दलित बिरादरी से संबंध रखने वाले लोगों से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना का लाभ उठाएं ।
मुख्य अतिथि डीके गोयल ने सेमिनार में पहुंची सैकड़ों महिलाओं को संबोधित करते हुए उज्जवला गैस से होने वाले फायदे के बारे में बताएं साथ ही डीके गोयल ने केंद्र सरकार द्वारा जारी लघु फिल्म भी महिलाओं को दिखाएं और करीब दो दर्जन पात्र महिलाओं को मौके पर ही गैस कनेक्शन बांटे जिसमें चूल्हा गैस सिलेंडर सहित तमाम आइटम फ्री ऑफ कॉस्ट दिए गए गरीब महिलाओं ने नांगल चौधरी गैस सर्विस और प्रधानमंत्री की इस पहल पर खुशी जताते हुए उनका आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने भविष्य में कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी रसोई में भी दुहे निकलने वाले चूल्हे की बजाय गैस सिलेंडर रखा जाएगा लेकिन आज उजाला योजना के तहत उनका यह सपना साकार हो गया वही साथ लगते गांव कमानिया में भी सरपंच संतोष देवी की अगुवाई में नारनोल की एक निजी कंपनी ने कैंप लगाकर गरीब परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन दिए।