हरियाणा

जेजेपी ने मुख्यमंत्री के सामने नरवाना की समस्याएं हल करने की मांग

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

500 रुपये के नोट को लेकर RBI की गाइडलाइन
RBI Update: 500 रुपये के नोट को लेकर RBI की गाइडलाइन, ऐसे करें असली नोट की पहचान

जननायक जनता पार्टी के हलकाध्यक्ष मियां सिंह सिहाग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 सितंबर को नरवाना में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत आ रहे हैं, लेकिन उनकी मुख्यमंत्री से मांग है कि जन आशीर्वाद यात्रा में नरवाना की समस्याएं हल अवश्य करें। उन्होंने बताया कि नरवाना का बाइपास नहीं बनवाया गया, जिसके कारण 200-300 दुकानें गिरेगी और छोटे व्यापारियों का व्यवसाय खत्म होगा। उन्होंनें कहा कि नरवाना हलके में पीने के पानी की बहुत समस्या है। यही नहीं कई गांवों के रास्ते कच्चे हैं, जिनमें बिधराना से सिंसर का रास्ता कच्चा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डाक्टर की कमी से मरीज परेशान हैं। नरवाना में शिक्षा का कोई बड़ा संस्थान नहीं है, जिससे विद्यार्थियों को बाहर पढऩे के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि यह सब समस्याएं कब पूरी होंगी।

अब गलती से भी बंद न करें क्रेडिट का
CIBIL Score: अब गलती से भी बंद न करें क्रेडिट कार्ड, वरना इतना खराब हो जाएगा CIBIL स्कोर

Back to top button