उज्जवला दिवस पर महिलाओं को गैस चूल्हा किये वितरित
सत्यखबर, नूंह मेवात (ऐ के बघेल) – शुक्रवार को राजकीय अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान फिरोजपुर नमक में उज्जवला दिवस मनाया गया। उज्जवला दिवस के मौके पर गरीब परिवार की महिलाओं को गैस चूल्हा इत्यादि उपकरण वितरित किये गए। विजय गैस एजेंसी एचपी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाली लड़कियों और महिलाओं ने भी भाग लिया।
विजय गैस एजेंसी नूंह द्वारा किये गए कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को गैस इस्तेमाल बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। चूल्हा छोड़ अब ग्रामीण महिलाएं भी उज्जवला दिवस पर गैस चूल्हा लेकर उत्साहित दिखाई दी। महिलाओं के मुताबिक समय और धन की बचत के साथ – साथ गैस के इस्तेमाल के बाद बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। इतना ही चूल्हे पर खाना बनाने से फैलने वाले प्रदूषण से भी अब महिलाओं को निजात मिलेगी। केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला स्कीम के बारे में तैयार की गई फिल्म भी महिलाओं को दिखाई गई। उज्जवला दिवस के कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप देशवाल के अलावा फ़ूड एंड सप्लाई विभाग , एचपी के अधिकारी, बीईओ इत्यादि ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विजय गैस एजेंसी के संचालक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उज्जवला स्कीम के तहत उनकी एजेंसी जिले में कनैक्शन देने में दूसरे नंबर पर रही है। अब तक करीब 5 हजार लोगों को गैस कनैक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगे गुलाबी कार्ड वालों के लिए भी भारत सरकार ने कुछ सुविधाओं में छूट देने का एलान किया है।