हरियाणा

20 रूपये का लालच देकर नाबालिग मंदबुद्धि से दुष्कर्म

पड़ोसियों ने रंगे हाथों पकड़ा, ड्रामेबाजी कर आरोपी फरार

सत्यखबर, इंद्री (मेनपाल) – हरियाणा में बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना करनाल के नेवल गांव की है जहां पर बाम्बा करियाना स्टोर के मालिक रजिंदर ने गांव नेवल की ही मंदबुद्धि लड़की जिसकी उम्र 14-15 साल है को मात्र 20रूपये का लालच देकर उससे दुष्कर्म किया। बाम्बा किराना स्टोर के सामने गुलशन सैलून की दुकान है जहां पर गुलशन अपने ग्राहकों के साथ अपने काम में जुटा हुआ था कि अचानक उसकी नजर अपने दुकान पर लगे हुए शीशे पर गई जिससे सामने बाबा किराना स्टोर अच्छी तरह से दिखाई देता है। देखने पर स्टोर का मालिक लड़की को दुकान के अंदर ले जा रहा था।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

गुलशन और उसकी दुकान में आए दो और ग्राहकों को शक हुआ की करियाना मालिक जरूर उस लड़की के साथ कुछ गलत करेगा। तीनों व्यक्ति जांच करने के लिए बाम्बा करियाना स्टोर पर गए जहां पर उन्होंने रंगे हाथों करियाना मालिक को उस मंदबुद्धि लड़की से घिनौना काम करते पकड़ लिया। यह देख कर करियाना मालिक घबरा गया और चक्कर आने की ड्रामेबाजी करने लगा। इसके बाद व्यक्तियों ने आस पड़ोस के लोगों को इकट्ठा कर लड़की के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी जिसके चलते आज थाना कुंजपुरा में लड़की के परिजनों द्वारा करियाना मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई।

दूसरी तरफ करियाना मालिक गांव नेवल बाली दुकान बंद कर रफूचक्कर हो गया है। वहां के लोगों से जब मीडिया द्वारा पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया के गांव के ही इरशाद अली द्वारा जो कि एक्स मेंबर है लड़की वालों पर दबाव बनाकर इस मामले को रफा-दफा करवाने की साजिश रची जा रही है। इसके बाद मीडिया के कैमरे जब करनाल में चल रही दुकान बाबा सेल्स एजेंसी पर पहुंचे तो वहां से रजिंदर मौके से फरार हो गया। काफी देर इंतजार करने पर जब वह ना आया तो करियाना मालिक ने फोन द्वारा नौकर रितेश को दुकान बंद करने के लिए कहा।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

लड़की के पिता ने बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों मजदूरी का काम करते हैं और सुबह के समय काम पर निकल जाते हैं। पीछे से इस गांव में चला रहे बाम्बा करियाना मालिक रजिंदर ने 16 अप्रैल को मेरी मंदबुद्धि बेटी को मात्र 20रूपये का लालच देकर उसके साथ घिनौना काम किया मेरी बेटी की दिमागी हालत ठीक नहीं है जिसके चलते किराना मालिक ने इसका फायदा उठाकर उसका बलात्कार कर दिया। मैंने आज थाना कुंजपुरा में मामला दर्ज करवा दिया है और प्रशासन से मांग है की जल्द ही इस पर कार्यवाही करते हुए दोषी हो सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।

Back to top button