हरियाणा

उज्जवल दिवस पर बाटे फ्री गैस कनेक्शन

सत्यखबर, मतलौडा (राजीव शर्मा) – खंड के गांव जोशी में एचपी गैस एजेंसी द्वारा उज्जवल दिवस पर गांव में गरीब महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन बांटे। जानकारी के अनुसार वजीर सिंह गैस एजेंसी के प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्जवल योजना के तहत शुक्रवार को गांव जोशी में उज्जवल दिवस मनाया गया। जिसमें उज्जवल योजना के लाभार्थियों को फ्री गैस कनेक्शन बांटे गए। जो केंद्र सरकार की एक अच्छी योजना चली हुई है। इस मौके पर प्रबंधक अशोक कुमार, जॉनी ,कमल, सोनू, बिजेंदर, मीनू, जसवीर, वीरेंद्र नरवाल , पंचायत मेंबर व गांव की आशा वर्कर मौजूद रहे।

Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!
Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!

Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!
Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!

Back to top button