उड़ान ट्रस्ट ने जरूरतमंद बच्चों को की पाठ्य सामग्री वितरित
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सामाजिक संस्था उड़ान ग्रुप चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उपमंडल के साहनपुर गांव के सरकारी स्कूल में नौंवी व दसवीं कक्षा के जरूरतमंद बच्चो की स्कूली सामान वितरित किया गया। संस्था द्वारा बच्चों को किताबें, ड्रेस, टाई, बैल्ट, जूते, जुराबें, कॉपियां, स्कूल बैग प्रदान किए गए। इस मौके पर उड़ान ट्रस्ट के फाऊंडर एडवोकेट सुशील वर्मा ने बताया के ट्रस्ट द्वारा उन जरूरतमंद बच्चो की मदद की जा रही है जो असहाय है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और पढ़ाई में होशियार है।
संस्था उन बच्चों की तलाश करती है जो बच्चा पढ़ लिखकर जीवन में कुछ बनना चाहता है लेकिन जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे बच्चों को संस्था ने हरसंभव मदद देने का बीड़ा उठाया है और उसी कड़ी में आज यह पाठन सामग्री वितरित की गई है। इस कार्यक्रम में लगभग 8 बच्चों की सहायता की गई है और इन बच्चों में एक लडक़ी बहुत ज्यादा होशियार है जिसका सारे साल का पढ़ाई का खर्चा और अगर वह कहीं पर प्राइवेट ट्यूशन पढऩा चाहेगी उसका भी सारा खर्च उड़ान ट्रस्ट के सदस्य एडवोकेट गोपाल कृष्ण ने देने की घोषणा की है।