उड़ान हौंसलों की, एनजीओ ने शहीदों की सहायतार्थ शुरू की मुहिम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शहीदों के परिवारों को सहायता स्वरूप राशि प्रदान करने के लिए एनजीओ व निजी संस्थान ने पैसा एकत्रित करने की एक मुहिम शुरू की है, ताकि देश के वीर जवानों की शहादत के बाद उनके परिवारों की सहायता की जा सके। एनजीओ उड़ान हौंसलों की अध्यक्ष रेखा धीमान व जय हिंद कोचिंग सैंटर के संचालक दिनेश घणघस ने सुयंक्त रूप से बताया कि शहीदों के परिवारों की सहायता करने के लिए संस्था ने लोगों से सामाथ्र्य अनुसार दान देने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि देश के वीर जवान अपने जान की परवाह न करते हुए दिन-रात पहरा देकर हमें चैंन की नींद सोने का सुकून देते हैं। इसलिए हमारा भी कत्र्तव्य बनता है कि हम भी अपने नेक कमाई मेें से कुछ हिस्सा उनको सहायतार्थ प्रदान कर सकें। उन्होंंने कहा कि जल, थल व वायु सेना ने अपने पराक्रम के बल पर आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। इससे पहले संस्था के सदस्यों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के सकुशल लौटने की प्रार्थना की। इस अवसर पर दिनेश कुमार, अमित कुमार, विनोद चहल, विश्वेश्वर श्योकंद, रेखा धीमान, संदीप शर्मा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहें।