राष्‍ट्रीय

राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्डा खोदकर बंद करना भूला एनएचएआई

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

करे कोई, भरे कोई वाली उक्ति दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएचएआई द्वारा खोदे गए गड्डे पर सही चरितार्थ हो रही है, क्योंकि विभाग अपने खोदे गए गड्डे को भरना भूल गया है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार संजय प्रजापत, अमन रंगा, सुनील शर्मा, बलवान सैनी, राधा शर्मा, अमित गोयल आदि का कहना है कि एनएचएआई ने विश्वकर्मा चौंक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग एक महीने से नाला आदि बनाने के लिए गड्डा खोदा था। लेकिन अभी तक इसे भरने की सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा कि व्यस्तम मार्ग होने के कारण रात के अंधेरे में यह गड्डा दिखाई नहीं देता, जिसके खामियाजा पिछले दिनों एक मोटरसाइकिल सवार व एक महिला को उठाना पड़ा। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनोंं में यह गड्डा पानी से भर जाता है, जिसके कारण लोगों को इसमें गिरने आदि का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि गड्डे मेें पानी जमा होने के कारण उसमें गंदगी आदि जमा हो गई है, जिसके कारण बीमारियां आदि फैलने आदि का डर बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन व एनएचएआई से आग्रह किया है कि इस गड्डे को तुरंत भरा जाए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button