राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम में देवर ने चाकु मारकर ली भाभी की जान,आरोपी पुलिस हिरासत में

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में शनिवार रात्रि को थाना शिवाजी नगर क्षेत्र में एक शराबी देवर ने नशे की हालत में अपनी भाभी की चाकु मारकर हत्या कर दी। जब महिला का बेटा बचाने आया तो आरोपी ने उस पर भी हमला किया।
तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी देवर को हिरासत में ले लिया है। आरोपी देवर 4 महीने से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। 2 दिन पहले ही वह घर आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के थाना शिवाजी नगर क्षेत्र में शिवाजी पार्क गली नंबर 15 के आदर्श पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल निधि स्कूल के ऊपर ही रहती है। शनिवार रात करीब 8 बजे निधि के देवर नवनीत उर्फ संटी ने भाभी पर चाकू से हमला कर दिया । निधि ने शोर मचाया तो उसका बेटा भागा-भागा आया। इसके बाद उसने चाचा से चाकू छीनने की कोशिश की। इसमें युवक और नवनीत दोनों घायल हो गए। शोर सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शिवाजी नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। बेटा और हमलावर नवनीत भी खड़े थे । पुलिस ने तीनों को निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान निधि की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, निधि की सास के 2 बेटे हैं। निधि के पति का नाम नवीन है। उनके 2 बच्चे हैं। निधि के देवर का नाम नवनीत है, वह भी शादीशुदा है। इसके भी 2 बच्चे हैं। नवनीत के शराब पीने की आदत की वजह से उसे नशा मुक्ति केंद्र में छोड़ा गया था।
वहीं पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नवनीत उर्फ सटी निवासी शिवाजी पार्क का पुलिस की निगरानी में इलाज कराया जा रहा है। चिकित्सकों द्वारा डिस्चार्ज करने के बाद पुलिस उसकी नियमानुसार गिरफ्तार कर हत्या करने के कारणों बारे पूछताछ कर आगामी कार्यवाही करेगी। पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

Back to top button