उड़ान फाउंडेशन जुलाना द्वारा शहीदी दिवस पर जुलाना की ब्राह्मण धर्मशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
सत्यखबर,जुलाना (जयबीर सिंह )
पत्रकारो से बात करते हुए हांसी की विधायक रेणुका बिश्नोई ने कहा कि आज उनके लिए और समस्त देश के लिए सौभाग्य की बात है की जिन शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दे कर हमें आजादी दिलवाई उनके सम्मान में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज उन अमर शहीदों की कुर्बानी का नतीजा है कि हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। वर्तमान में किस तरह की सरकार की जरूरत है पर पूछे जाने पर रेणुका बिश्नोई ने कहा कि मौजूदा सरकार हर क्षेत्र में विफल है प्रदेश में चारों तरफ भय और भ्रष्टाचार का आलम है ऐसे में कांग्रेस का प्रयास है कि प्रदेश में भयमुक्त प्रशासन स्थापित हो और लोगों को सम्मान मिले कांग्रेस की गुटबाजी के चलते पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है सभी नेताओं की अलग अलग विचारधारा है मगर सभी नेता एकजुट होकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। वर्तमान में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर बोलते हुए रेणुका बिश्नोई ने कहा कि वह समय-समय पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विधानसभा में भी बोलती रही हैं और वर्तमान सरकार से भी मांग करते हैं कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए रेणुका बिश्नोई से कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा तो पूछे जाने पर रेणुका बिश्नोई ने कहा कि यह काम पार्टी हाईकमान का है जिस तरह से पार्टी हाईकमान के आदेश होंगे उन्हीं के दिशा निर्देश पर वह काम करेंगे क्योंकि वह कांग्रेस को संगठित करने के लिए कांग्रेस में आए हैं ।