रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से स्व. रेखा शर्मा के जन्मदिवस पर बंसीवट मंदिर में नि:शुल्क दूसरा विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
सत्यखबर,सिरसा (रवि शर्मा )
सिरसा ,रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से स्व. रेखा शर्मा के जन्मदिवस पर बंसीवट मंदिर में नि:शुल्क दूसरा विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस नि:शुल्कशिविर में सामाजिक, धाॢमक, राजनैतिक, व्यापारिक संगठनों के अलावा शहर की जनता ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। शिविर का शुभारंभ स्वामी दिव्यानंद महाराज भिक्षु ने दीप प्रज्जवलित करके किया। फोर्टिज अस्पताल मोहाली द्वारा 500 मरीजों की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया। सुबह 10 बजे शिविर शुरू होने के साथ ही मंदिर परिसर में मरीजों की कतारें लगनी शुरू हो गई। शिविर में आने वालों ने सबसे पहले स्व. रेखा शर्मा को पुष्प अॢपत कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अॢपत किए। इस शिविर में थायररायड, गुर्दे एवं मूत्राश्य, शूगर, नेत्र रोग, दंत रोग, दमा, सांस, बच्चों एवं स्त्री संबंधी रोग, मैटाबॉलिक सर्जरी, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोगों के अलावा अनेक रोगों से पीडि़त मरीजों ने शिविर में रजिस्टे्रशन करवाया। वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया की रेखा मैमोरियल ट्रस्ट की तरफ से दूसरा विशाल स्वास्थ्य शिविर केम्प लगाया गया है ! लगभग 500 से अधिक मरीजों ने अपना – अपना चैकप करवाया है ! हर साल इसी तरह ये केम्प लगाया जाता है ! महोली फोर्टिज से यहां डॉक्टर पहुंचे है जो सभी प्रकार बीमारियों चेकअप किया गया है ! इस शिविर में थायररायड, गुर्दे एवं मूत्राश्य, शूगर, नेत्र रोग, दंत रोग, दमा, सांस, बच्चों एवं स्त्री संबंधी रोग, मैटाबॉलिक सर्जरी, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोगों के प्रत्येक विशेषज्ञ चिकित्सक ने मरीजों की बड़े अच्छे से जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया।