हरियाणा

एक्सपर्ट का साथ होने पर कामयाबी के अवसर ज्यादा – विजयपाल सिंह

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सामाजिक संस्था जेसीआई सफीदों ने नगर के रिवर हट्स रिसोर्ट में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीआई के अध्यक्ष जेसी विनोद जैन ने की। इस शिविर में बतौर प्रशिक्षक जेसी अजय बिंदल, जेसी रमेश सिंगला व जेसी पवन मलिक ने शिरकत की। प्रशिक्षण शिविर का विषय गुड टू ग्रेट पर प्रशिक्षकों ने क्षेत्र के अनेक स्कूलों के शिक्षकों को आवश्यक टिप्स दिए। प्रशिक्षको ने बताया कि बच्चों के साथ मधुर व्यवहार बनाकर उन्हें बेहतर ढंग से पढ़ाया जा सकता है।

अध्यापक बच्चों के रोलमॉडल होते है। शिक्षक के व्यवहार, आचरण व कार्यशैली से ही बच्चे सबसे पहले सीखते है। अपने संबोधन में मुख्यातिथि एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि अक्सर लोग सोचते हैं की महान वो लोग बने हैं जिन्होंने कब और कैसे के आधार पर अपना काम शुरु किया लेकिन जो लोग गुड से ग्रेट बने हैं, उनमे से ज्यादातर लोगों ने कब और कैसे से ज्यादा इस बात पर ध्यान दिया की किसके साथ उन्हें काम शुरू करना है। अगर आपकी शुरूआत किसी सही और एक्सपर्ट के साथ होती है तो आपके कामयाब होने के अवसर ज्यादा होंगे।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

आपके अंदर जो भी टैलेंट है या आप जिस भी क्षेत्र में कामयाब होना चाहते हैं, पहले उस फील्ड के मास्टर लोगों को खोजिए और उनका साथ कीजिये। यहीं वो लोग हैं जो आपके टैलेंट को पहचानकर उसे कई गुना ज्यादा निखार सकते हैं। किसी भी इंसान के लिए कामयाबी पाने का सबसे आसान तरीका है जो टैलेंट उसके अंदर पहले से ही मौजूद है उसे और भी बेहतर बना ले।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जेसीज के पूर्व मंडल प्रधान जेसी जितेंद्र मान, वर्तमान मंडल सचिव जेसी विनोद कंसल, जेसीआई सफीदों के पूर्व अध्यक्ष जेसी सतीश मंगला, जेसी रवि धनई, मंडल अधिकारी जेसी संजीव पुंडीर, शीशपाल बैरागी व रणबीर बिटानी, विशेष रूप से मौजूद थे।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button