हरियाणा

एडवोकेट सोनू मोर बने एनजीओ युवा शक्ति के प्रदेशाध्यक्ष

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: शून्य इनकम दिखाने वाले 50 हजार परिवारों पर सरकार का शिकंजा कसने लगा
Haryana News: शून्य इनकम दिखाने वाले 50 हजार परिवारों पर सरकार का शिकंजा कसने लगा

एनजीओ युवा शक्ति के पदाधिकारियों की एक बैठक एनजीओ कार्यालय में हुइै। बैठक मेें कार्यकारिणी के बदलाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन मोर ने बताया कि एनजीओ के कार्यों में बढ़-चढ़कर भग लेने वाले सदस्यों को कार्यकारिणी मेें विशेष रूप से लगह दी गई है। उन्होंने बताया कि एडवोकेट सोनू मोर को संस्था का प्रदेशाध्यक्ष मनोनित किया गया। इसके अतिरिक्त डा. निर्मल मोर को राष्ट्रीय चिकित्सा सचिव और लखविन्द्र को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि एनजीओ ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसका वो आभार व्यक्त करतमे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद व गरीब लोगों की सेवा करना है, ताकि उन्हें समाज में अच्छा दर्जा मिल सके। इस अवसर पर अमन मोर, दर्शन सिंह, दीपक मनचंदा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Haryana News: 15 लाख लेकर खाकी हुई काली, SIT इंस्पेक्टर तेजराम गिरफ्तार और सस्पेंड
Haryana News: 15 लाख लेकर खाकी हुई काली, SIT इंस्पेक्टर तेजराम गिरफ्तार और सस्पेंड

Back to top button