हरियाणा
एमडीएन स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :
महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में सभी कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पोजिशन होल्डर बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया तथा कक्षा में से एक छात्र व छात्रा को बेस्ट विद्यार्थी मनोनीत किया गया। प्राचार्या सुनीता नारंग ने होनहार विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया व सभी छात्र-छात्राओं को और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। जिससे आगामी सत्र में और अधिक अंक प्राप्त कर कक्षा में अच्छा स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंंनें कहा कि जिन बच्चों के कम अंक आयेे हैं, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अधिक मेहनत कर प्रथम स्थान प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। इस उपलब्धि पर प्रबंधक समिति के सभी सदस्यों ने अभिभावकों, प्राचार्या व स्टाफ को बधाई दी।