निजीकरण के विरोध मेें सर्व ग्रामीण बैंक कर्मचारियों की हड़ताल रही जारी
हरियाणा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक को निजीकरण करने के विरोध में बैंक कर्मचारियों द्वारा बुधवार को भी हड़ताल जारी रखी। बैंको की हड़ताल से करोड़ो का लेन-देन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण बैंक कर्मचारी अमित सिन्धू, मोहन शर्मा, सतपाल, नरेन्द्र, प्रवीण, धर्मेन्द्र, सुनीता आदि ने बताया कि गत 20 मार्च को ग्रामीण बैंको में कार्यरत सभी संगठनों के सांझे मंच ने अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर दिल्ली प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ रोष जताया था। लेकिन उनकी मांगो की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होनें मांग की कि ग्रामीण बैंको के निजीकरण व पब्लिक इश्यू के प्रस्ताव वापस लिए जाए, अनुकंपा नियुक्तियों की सुविधा पिछली दिनांक से लागू की जाए, पीएसयू की तर्ज पर क पयूटर इंक्रीमेंट की सुविधा प्रदान की जाए, सेवानिवृति शर्ते समान रूप से लागू की जाए, ग्रामीण बैंको को भी आईबीए के साथ वार्ता मंच में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि अगर हड़ताल के बाद भी सरकार उनकी मांगो को नहीं मानती तो आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा। दर्ज करवाते हुए