हरियाणा
एसडीएम कार्यालय में सांसद व विधायक द्वारा गोद लिए गए गांवों के विकास को लेकर बैठक आयोजित
सफीदों :महाबीर मित्तल
सांसद व विधायक द्वारा गोद लिए गए गांवों के विकास को लेकर वीरवार को एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधायक जसबीर देशवाल ने की तथा एसडीएम मनदीप कुमार भी विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में सांसद व विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव सिंघाना और ढाठरथ में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। गौरतलब है कि उपमंडल के गांव सिंघाना सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक तथा ढाठरथ गांव सफीदों के विधायक जसबीर देशवाल द्वारा गोद लिए गए हैं। बैठक के दौरान विधायक जसबीर देशवाल ने बारी-बारी से हर एक विभाग के तहत किए जाने वाले कार्यों की पड़ताल की। इसकी शुरुआत बीडीपीओ कार्यालय के अंतर्गत आने वाले कार्यों चौपालों, रास्तों तथा चारदिवारी आदि के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस मौके पर बिजली के पुराने तार बदलवाने, नए ट्रांसफार्मर लगवाने, पशु अस्पताल, पार्क निर्माण और सडक़ निर्माण आदि कार्यों को सिरे चढ़ाने हेतु अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। अपने संबोधन में विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि सरकार की ओर से सफीदों हलके के विकास के लिए बेहतर ढंग से रूपरेखा तैयार की गई है, जिसका लाभ आने वाले समय में क्षेत्र के लोग लेंगे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभांवित करने वाले सभी प्रोजेक्ट हलके को स्वर्णिम भविष्य की ओर ले जाएंगे। क्षेत्र के कुछ मेगा प्रोजेक्ट को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए वे पूरी तरह से सजग हैं। विधायक ने आगामी सप्ताह के अंदर सभी कार्यों के एस्टीमेट तैयार करके उनके व एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करे ताकि समय रहते उक्त कार्यों को समय रहते बजट मंगवाकर प्रारम्भ करवाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि फिलहाल गांव में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, वे तय समय सीमा में पूरे हों और उन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइस नहीं रहनी चाहिए। जनहित कार्यों में कोई लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई करवाई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम मनदीप कुमार ने गांवों में चल रहे कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किय और प्रगति रिपोर्ट तलब की। उन्होंने विशेषकर सांसद व विधायक के गोद लिए गांवों को पूर्णतया: खुले में शौचमुक्त करने, जोहड़ों की सफाई, बैंच लगवाने, पानी निकासी व मनरेगा के तहत कार्य करवाने की विस्तृत जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने विकास कार्यों तथा जनशिकायतों के समाधान में अधिकारियों के ढ़ीले रवैये पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।