समिति द्वारा रखी मांगो को जल्द किया जाएगा पूरा :छाबडा
असंध:रोहताश वर्मा
डेरा गामा रोड स्थित बाबा फरीद सेवा सोसायटी की ओर
से 10वे सालाना उर्स मेले का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से नपा
चैयरमेन दीपक छाबडा ,आम आदमी पार्टी के हल्का अध्यक्ष अनिल पांचाल ने
शिरकत की । सोसायटी के प्रधान सतबीर मुनिम ने नपा चेयरमैन दीपक छाबडा व
अनिल पांचाल को स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया । नपा चेयरमैन दीपक
छाबडा ने बताया कि समिति के सदस्यो ने उनके सामने डस्टवीन ,कुर्सिया व
सफाई व्यवस्था को लेकर कुछ मांगे रखी थी और जो मांगे नगर पालिका के अन्दर
आती है ,उन सभी मांगो को पूरा कर दिया जाएगा । छाबडा ने कहा कि जो अन्य
मांगे है उनको संासद अश्वनी चोपडा के सामने रखेगे । बाबा फरीद सेवा
सोसायटी के प्रधान सतबीर मुनिम ने कहा कि इस तरह के मेले का आयोजन हर
वर्ष किया जाता है और समिति के सदस्य सामाजिक व धार्मिक कार्यो मे बढ-चढ
कर भाग लेते है । हल्का अध्यक्ष अनिल पांचाल ने कहा कि बाबा फरीद सेवा
सोसायटी की ओर से नपा चेयरमैन के सामने रखी है उनको जल्द से जल्द पूरा
करने का चेयरमैन ने आश्वासन दिया है । समिति द्वारा पार्षद रामअवतार
जिन्दल ,मालक सिंह ,महेन्द्र पंाचाल का भी फुल मालाएं डालकर जोरदार
स्वागत किया । इस अवसर सविन्द्र सिंह ,नीरज कश्यप,गुलाब सिंह ,महेन्द्र
प्रजापति,हैपी ,सुनील कुमार
सहित अन्य मौजूद रहे ।