एसडीएम ने निगरानी कमेटी व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा स्कीम की समीक्षा की
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों के एसडीएम मनदीप कुमार ने अपने कार्यालय में उपमंडल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी और मेरी फसल-मेरा ब्यौरा स्कीम की समीक्षा बैठक की। एसडीएम मनदीप कुमार ने बताया कि एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज 2 मुकदमों में 9 लोगों द्वारा आर्थिक सहायता दिए गए आवेदन फार्मों के बारे में जानकारी हासिल की और उन्होंने आदेश दिए कि पीडि़त वर्ग के लोगों को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बताया कि सफीदों 8 केसों की एफआईआर दर्ज हुई और पीडि़त लोगों को सहायता की पहली किस्त दे दी गई है और दूसरी किस्त चालान पहुंचते ही दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मामलों में पचास हजार से लेकर सवा आठ लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि अगर इस प्रकार का मामला संज्ञान में आए तो आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु तुरंत कार्रवाई करवाएं ताकि पीडि़त वर्ग को कोई दिक्कत ना हो।
इस मौके पर मेरी फसल-मेरा ब्योरा के बारे में उन्होंने बताया कि इस स्कीम में सभी किसानों को अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है कि उन्होंने कितनी एकड़ में कौन-कौन सी फसल बोई है। इस कार्य के लिए प्रशासन की ओर से कमेटी बनाई गई है जिसमें गांव के सरपंच, पटवारी, पंचायत सचिव व नगरपालिका के कर्मचारियों को शामिल किया गया है। यह टीम गांवों में जाकर सर्वे कार्य करेगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे सर्वे टीम को अपनी फसल का सही-सही ब्यौरा दें।