हरियाणा

एसडीएम सांगवान ने किया रा. मिडिल पाठशाला का निरिक्षण,दिए जरुरी दिशा निर्देश।

सत्यखबर,सफीदों (सत्यदेव शर्मा)

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

आदर्श कालोनी स्थित राजकीय मिडिल पाठशाला को प्राइमरी से मिडिल स्कूल का दर्जा दिलवाने के बाद आज एसडीएम सांगवान ने स्कूल पहुँचकर वहां का निरिक्षण किया और अधिकारीयों तथा स्कूल स्टाफ को जरुरी दिशा निर्देश जारी किये। उन्होंने इस अवसर पर उनके द्वारा पूर्व में लगाईं गयी त्रिवेणी का निरिक्षण किया और उसकी सिंचाई भी की।  गौरतलब है कि एसडीएम विरेंदर सांगवान ने कालोनीवासियों की मांग पर प्राथमिक स्कूल को अपग्रेड करवाने के साथ ही 5 लाख रूपये की धनराशी डी प्लान से और 5 लाख की धनराशी एसएस प्लान से दिलवाई। अब इस धनराशी से कमरों की मरम्मत , स्कूल परिधि में पार्क का निर्माण, उपरी कमरों में बच्चों की सुरक्षा हेतु ग्रिल , पैदल चलने के लिए पटरी,स्कूल की चारदीवारी आदि कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं जिनका निरिक्षण करने आज विरेंदर सांगवान आदर्श कालोनी स्थित स्कूल में पहुंचे। उन्होंने सम्बंधिर अधिकारियों को निर्देश जारी किये कि बजट के बाकी बचे पैसे  का स्कूल के सोंद्रियकर्ण और मरम्मत में 31 मार्च से पहले इस भांति खर्च किया जाए जिससे स्कूल की अलग पहचान बने। स्कूल प्राचार्य के अनुसार एसडीएम सांगवान के प्रयासों से जो स्कूल बीते कई वर्षों से खस्ताहाल में था, आज आदर्श विद्यालय बनने की दौड़ में शामिल हो गया है    एसडीएम ने कहा कि यह जरुरी है कि छोटे बच्चों को सुरक्षा की दृष्टी से  शिक्षा उनके घर के नजदीक ही मिले ताकि अभिभावकों को भी  लाने ले जाने में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने स्कूल शिक्षकों को उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शुरुवाती शिक्षा के  दौर में बच्चे गीली मिटटी की भांति होते हैं और शिक्षक ही उन्हें सांचे में ढालकर सही दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रसस्त कर सकता है इसलिए एक शिक्षक का अपने पेशे के प्रति दायित्व और अधिक बढ़ जाता है स्कूल का निरिक्षण करने के पश्चात कालोनी वासियों के अनुरोध पर विरेंदर सांगवान ने एक गली का मौके भी देखा और गली के बीच में निजी सीवरों को 10 दिन के भीतर हटाने के कड़े निर्देश नगर पालिका के एमई सौरव गर्ग को दिए। एसडीएम सांगवान ने आज उनके कार्यालय प्रांगन में चालक लाइसेंस, आधार कार्ड, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सहित अन्य जरुरी कागजात बनवाने पहुंचे आमजन से भी बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में जाना। इस अवसर पर उनसे रूबरू होने वाले लोगों ने तहसील परिसर में बैठने के लिए पार्क, धूप से बचने हेतु शेड निर्माण, पीने के पानी का वाटर कूलर लगवाने और अन्य सुविधाए आमजन के लिए उपलब्ध करवाने के लिए एसडीएम सांगवान का आभार व्यक्त किया।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button