एसडी स्कूल के वातानुकूलित, सौर ऊर्जा प्रणाली का किया उद्घाटन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा देने की तर्ज में वातानुकूलित व सौर ऊर्जा प्रणाली का उद्घाटन संस्था के प्रधान रतन सिंह सिंहमार व कोषाध्यक्षा महेश गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया है। कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए गर्मी से बचाने के लिए बच्चों की कक्षाओं को वातानुकूलित कर दिया है, जिससे बच्चों एवं अध्यापकों की कार्यकुशलता में इजाफा होगा। इसके अतिरिक्त स्कूल बस शैड का निर्माण भी किया। प्राचार्या अनीता मलिक ने कहा कि आज स्कूलों को बेहतर दिखाने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा चल रही है, इसलिए इस दिशा में यह बेहतर कदम है। उन्होंनें कहा कि गर्मी के कारण बच्चे सही ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाते थे, इसलिए संस्था ने स्कूल को वातानुकूलित करने का प्रयास किया। इस अवसर पर वेदप्रकाश मोर, रमेश कुमार मित्तल, अचल मित्तल, अनूप गोयल, भगवान दास, भारतभूषण गर्ग आदि मौजूद थे।