हरियाणा

एसपी ने बांटे बिना हैल्मेट वालों को निशुल्क हैल्मेट

समाज कल्याण समिति ने कराये उपलब्ध

सत्य खबर, कैथल – सडक़ दुर्घटना ग्राफ में गिरावट व आम जन के जानमाल नुक्सान की रोकथाम हेतू पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ट्रैफिक रुल अवेयरनैस वीक के अंतिम दिन स्वयं पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी द्वारा पेहवा चौंक पर यातायात नियमों की पालना करने के लिए चालकों को जागरुक किया गया। पुलिस पीआरओ ने बताया कि इस अवसर पर बगैर हैल्मेट पहने दुपहिया वाहन चलाते पाए गये लगभग 100 दुपहिया वाहन चालको को एसपी द्वारा निशुल्क हैल्मेट बांटे गए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि भविष्य में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी, तथा नियमानुसार कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

उन्होंने संदेश दिया कि पुलिस चालान से बचने के डर कारण नहीं, अपितू अपने अमूल्य जीवन की सुरक्षा के लिए दुपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट अवश्य पहने तथा यातायात नियमों की समुचित पालना करें। काबिले जिक्र है कि उक्त सभी हैल्मेट समाज कल्याण समिति कैथल द्वारा लोगों में यातायात नियमों बारे जागरुक करने के उदेश्य से स्वेच्छापुर्वक उपलब्ध करवाए गये है, तथा समिति इसके लिए धन्यवाद की पात्र है। इस क्रम ट्रैफिक एचएचओ सबइंस्पेक्टर मंदीप द्वारा बस स्टैंड कैथल पर थ्रीव्हिलर चालको को जागरुक किया गया, तथा वाहनों पर स्टीकर लगाए गये, जिन पर संदेश दिया गया था, कि यातायात नियमों की पालना क्यों आवश्यक है। तिपहिया चालको द्वारा उनको आश्वासन दिया गया कि वे स्वम व चालकों के अमूल्य जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की समुचित पालना करेगे।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button