हरियाणा

एसबीआई बैंक खाते से निकले 1 लाख 40 हजार, पुलिस को की शिकायत

सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव बिटानी के एक व्यक्ति ने उसके एसबीआई खाते के एटीएम के माध्यम से एक लाख 40 हजार निकल जाने की शिकायत सफीदों पुलिस को की है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में बैंक स्टाफ की मिलीभगत की आशंका भी जाहिर की है। शिकायतकर्ता कप्तान सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सफीदों शाखा में उसका खाता है।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

उसके खाते से 23, 24 व 25 जून को तीन दिनों में एक लाख 40 हजार रूपए एटीएम के माध्यम से निकाल लिए गए, जबकि उसका एटीएम उसके पास ही था। उसको इस बात की जानकारी मैसेज के माध्यम से मिली। इस संबंध में उसने जब बैंक में संपर्क किया तो वहां कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। शिकायतकर्ता कप्तान सिंह ने इस कार्य में बैंक स्टाफ की कहीं ना कहीं मिलीभगत होने की आशंका जाहिर की है। शिकायत पर पुलिस ने छानबीन आरंभ कर दी है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button