हरियाणा

दीपक चौहान बने गौरक्षा दल के उत्तरी जोन अध्यक्ष

सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – गौरक्षा दल हरियाणा की एक बैठक नगर पुल स्थित श्री गणेश विकलांग गौशाला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गौरक्षा दल के प्रदेशाध्यक्ष आचार्य योगेंद्र आर्य ने की। बैठक में प्रदेशभर से आए गौरक्षकों ने शिरकत की। बैठक का मुख्य विषय गौरक्षा के कार्यों व कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा करना था।

इस बैठक में क्षेत्र के प्रसिद्ध युवा गौसेवक दीपक चौहान को उत्तरी जोन का अध्यक्ष तथा नीटू धीमान को जिला जींद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपस्थित गौरक्षकों ने चुने गए पदाधिकारियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में गौरक्षा दल के प्रदेशाध्यक्ष आचार्य योगेंद्र ने कहा कि दीपक चौहान गौरक्षा में आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। दीपक चौहान व उनकी टीम पिछले कई वर्षों से गौसेवा में लगी हुई है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

नहर पुल पर पटरी पर स्थित श्री गणेश विकलांग गौशाला की शुरूआत इन्होंने की और आज यह गौशाला विशाल रूप ले चुकी है। इस गौशाला में चोटिल व विकलांग गौवंश का ईलाज व संरक्षण दिया जाता है। इस टीम ने गौ तस्करों की सैंकड़ों पकडक़र उनसे गौवंश को मुक्त करवाया है। इन्ही के कारण अनेक गौ तस्कर सलाखों के पीछे है। उन्होंने उम्मीद जताई की इन पदों पर रहकर यह टीम ओर बेहतर कार्य करेगी।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button